बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) ने विधायक राजीव कुमार सिंह डीएम नवीन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (Infrastructure Corporation Limited) के द्वारा किये जाने वाले कार्यो यथा तारापुर अनुमंडल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, हेल्थ वैलनेस सेंटर कुमरसार एवं चंदुकी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजलपुर भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
126 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के क्रम में यह एहसास किया गया कि स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना के मामले में हम लोग कमजोर हैं। देश के प्रधानमंत्री ने राज्य के 126 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा जिन जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट की कमी थी वहां इसे स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। कोरोना के दूसरे फेज में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की ही हुई थी। मुंगेर के अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन नहीं था और तारापुर में था।
खड़कपुर अनुमंडल में ऑक्सीजन प्लांट जल्द
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुंगेर मुख्यालय में आईटीसी, सरकार के स्तर से तथा रेलवे द्वारा भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए खड़कपुर अनुमंडल में भी ऑक्सीजन प्लांट जल्द चालू किए जाएंगे। कई जगहों पर अतिरिक्त पीएचसी पीएससी स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है। टेटिया बंबर और असरगंज में भव्य अस्पताल भवन का निर्माण प्रारंभ है। जिलाधिकारी का खास तौर पर धन्यवाद किया कि उन्होंने जिला में 100 से अधिक जगहों पर अस्पताल भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराया है। भारत सरकार से उन्हें एक हजार करोड़ रुपया मिला है। जिसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च करेंगे।