केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर रहे। कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लालू की RJD पर जमकर हमला बोला। भारत माता की जय के नारे के साथ अमित शाह ने भाषण की शुरूआत की, शाह ने कहा आप सभी को मालूम है इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहा है देश की जनता को तय करना है कि अगले पांच साल के लिए देश का पीएम कौन होगा। मैं जहां-जहां जाता हूं लोग मोदी के नारे लगाते है। मैं आज आपको कहने आया हूं आप मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं तो गोस्वामी के निशान तीर पर वोट करे औऱ मोदी को पीएम बनाए। मोदी ने देश में से परिवारववाद को नमाद किया है। हर व्यक्ति का विकास किया है।
‘पिछड़ा समाज के विरोधी के गोद में बैठे हैं लालू‘
शाह ने कहा कि इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और उनके साथी लालू कहते थे गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी नहीं हटती थी, मोदी ने 10 साल में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच केजी अनाज देने का काम किया, 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय दिया, 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए, 10 करोड़ से ज्यादा उज्जवला गैस कनेक्शन, 10 करोड़ से ज्यादा नल से जल देने का काम किया। मोदी जी ने 10 साल में लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया। लालू और कांग्रेस एक होकर बीजेपी और जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ रही है आप लोग को तो लालू का शासन याद है बिहार को जंगलराज में बदल कर रख दिया था। गरीब, पिछड़ा, दलित सबपर अत्याचार होते थे जबसे एनडीए की सरकारा आई, नीतीश सीएम और मोदी पीएम बने सब पर अत्याचार होना बंद हो गया। आज लालू यादव कांग्रेस के साथ बैठै हैं आज मैं उन्हें कहना चाहता हूं इसी कांग्रेस ने पिछड़ा समाज का विरोध किया, काका साहेब के रिपोर्ट को दबा कर रख लिया, मंडल कमिशन का विरोध किया। पिछड़ा समाज के विरोधी के गोद में लालू बैठेहै। मैं कहने आया हूं आज ओबीसी समाज, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज के व्यक्ति नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का काम बीजेपी ने किया। गरीब चाय बेचने वाले के बेटे को बीजेपी ने पीएम बनाया। मोदी ने 35 प्रतिशत पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के सांसदों को मंत्री बनाया। मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने का काम किया। 16 नई जातियों को ओबीसी में जोड़ने का काम किया। ऑल इंडिया कोटा में एमबीबीएस,एमडी, इंजिनियर के दाखिले के लिए पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। केंद्रीय विधायलय, सैनिक स्कूल के दाखिलों में भी रिजर्वेशन दिया।
‘खड़गे कहते हैं बिहार-राजस्थान को कश्मीर से क्या काम‘
कश्मीर को लेकर शाह ने कहा कि खड़गे जी कहते है राजस्थान-बिहार का कश्मीर से क्या लेना देना। उन्हें पता नहीं है कि बिहार का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान लेने और देने के लिए तैयार है। धारा 370 को लालू और कांग्रेस 70 साल से बचा कर बैठी थी, 5 अगस्त 2019 को मोदी ने धारा हटा कर कश्मीर को हमेशा के लिए आजाद कर दिया। मोदी जी ने नक्सलवाद को समाप्त किया, आतंकवाद पर नकेल कसी। कांग्रेस की सरकार थी आए दिन आतंकवादी भारत में घूसकर बम धमाके करता रहता था कोई कुछ नहीं करता था। मोदी की सरकार आई उरी और पुलवामा में हमला किया, यहां हमले के 10 ही दिन में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तानी आतंकी को सफाया करने का काम मोदी जी ने किया। मोदी जी ने देश के सुरक्षा देने का काम किया।
‘बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है इंडी गठबंधन‘
शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं, नीतीश कुमार ने घर-घर में बिजली पहुंचाई है, वो लालटेन युग में ले जाना चाहते है और फिर से ओबीसी पर अत्याचार करना चाहते है। मोदी के शासन में हर सप्ताह एक यूनिवर्सिटी खुली है, 10 साल तक लगातार हर दिन दो नए कॉलेज खुले हैं। गरीबों को 1.5 लाख लोन देने का काम मोदी जी ने किया है। मोदी ने देश ही नहीं बिहार को भी विकसित किया। कांग्रेस और लालू से पूछना चाहता हूं कि 10 साल आपकी सरकार थी क्या दिया बिहार को, 10 साल में बिहार को 2लाख 80 हजार करोड़ दिया, 10 साल में मोदी ने 9 लाख 23 हजार करोड़ रुपया बिहार के विकास के लिए दिया। इसके अलावा 4 लाख करोड़ रुपया सड़क और पुल के लिए, 1 लाख करोड़ रेलवे के विकास के लिए, 2 हजार करोड़ एयरपोर्ट के उत्थान के लिए मोदी ने बिहार को दिया है। कटिहार में भी ढ़ेर सारे काम हुआ है। नारायणपुर-पूर्णिया सड़क का निर्माण, दो बड़े पुल, 2 फ्लाई ओवर इसमें शामिल है।इसके अलावा कटिहार के कामों को शाह ने गिनवाए। शाह ने आगे कहा कि कटिहार वालों लालू जी की लालटेन और पंजे के साथ जाएंगे तो दंगे मिलेंगे, अत्याचार और अन्याय मिलेगा। गरीबी और भूखमरी मिलेगी, एनडीए के साथ आएंगे तो कमल के निशान और तीर के निशान के साथ मोदी और नीतीश की डबल इंजन सरकार बिहार को आगे बढ़ाएगी, खुशहाली लाएगी। मोदी को पीएम बनाने के लिए बिहार की 40 सीटों पर विजय प्राप्त करने के लिए दुलाल चंड गोस्वामी को जिताइए और नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत कीजिए।