टीएमसी नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (TMC Leader Shatrughan Sinha) ने आसनसोल ने अपना उम्मीदवारी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी उनके साथ मौजूद थी। इस दौरान उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने पत्रकारों से कहा की आज बहुत ख़ुशी और उत्साह का दिन है और बंगाल की जनता इस नॉमिनेशन से भी काफी खुश हैं। उन्होने यह भी दावा किया की इस बार चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को पहले से भी ज्यादा मतों से जीत मिलेगी और वह जीत उनकी उनके संसदीय क्षेत्र मे किए गए कार्य के नाम पर मिलेगा।
अब तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा हैं
उन्होंने यह भी कहा की पहले शत्रुघ्न सिन्हा को यहाँ के लोग कभी बिहारी तो कभी बंगाली बाबू कहते थे। पर उनके कार्यों व उक्त कार्यों मे निष्ठा को देख अब वही लोग उनको अपना पार्ट यानि की खुदका एक हिस्सा समझ रहे हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि भी है। बता दें कि शत्रुघन सिन्हा को लोग बिहारी बाबू के नाम से जानते हैं, लेकिन बंगाल से चुनाव लड़ने के बाद उन्हने बंगाली बाबू भी कहा जाने लगा है।
मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद ने कहा- भाजपा ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया है
पिछले कुछ दिनों से शत्रुघ्न सिन्हा लगातार प्रचार कर रहे हैं। ममता बनर्जी के साथ -साथ वे भी बीजेपी पार्टी पर निशाना साध रहे है। केंद्र की नीतियों की वे लगातार आलोचना कर रहे है। सीएए और एनआरसी को लेकर भी उन्होंने अपना रुख साफ़ किया था और सीएम ममता बनर्जी समान ही इसका विरोध भी दर्शाया था। आसनसोल सीट पर भाजपा की ओर से सुरेन्द्र सिंह अहलुवालिया शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।