लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में पहले चरण का मतदान हो गया है। लेकिन अभी भी नेताओं के पाला बदलने और उनकी नाराज़गी का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। महागठबंधन में सीट बंटवारे के समय कांग्रेस की परंपरागत सीट वाल्मीकिनगर RJD के खाते में चली गई। सीट राजद के खाते में जाने पर पिछले चुनाव के उप विजेता रहें कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा बागी हो गए हैं और उन्होंने वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र की जनता पर भरोसा जताते हुए पुनः चुनावी दंगल में उतरने का फैसला किया है। ऐसे में यहां त्रिकोणीय लड़ाई के आसार बन गए हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करेंगे
बता दें की वर्ष 2020 के लोकसभा उपचुनाव में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा क़ो 3 लाख 81 हज़ार मत मिला था और वे उप विजेता रहे थे। 1 मई क़ो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल क़रने की घोषणा करते हुए उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा की वे इसी मातृभूमि पर पैदा हुए हैं लिहाजा जनता पर पूरा भरोसा है।
इतना प्यार मिला दिल भर आया… पिता के रोड शो में उमड़ी भीड़ से गदगद हैं एक्ट्रेस नेहा शर्मा
राजद कार्यकर्ता को टिकट मिलता तो खुशी होती
प्रवेश मिश्र ने कहा है कि मैं जनता के बीच गया हूं। सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस की परंपरागत सीट बदलकर राजद के खाते में क़र दिया गया है। लेकिन ऐसा प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसका कभी दूर दूर तक राजद से नाता नहीं रहा है। अगर किसी राजद के कार्यकर्ता को टिकट दिया गया होता तो मुझे खुशी होती। वहीं एनडीए की तरफ से जो प्रत्याशी है उसका सांसद रहते हुए जनता से जुड़े रहने का कभी सरोकार नहीं रहा है। लोगों में जेडीयू प्रत्याशी के खिलाफ आक्रोश है। ऐसे में विकल्प के रूप में मुझे जनता देख रही है लिहाजा यहाँ के लोगों का मुझे आशीर्वाद औऱ वोट जरूर मिलेगा।
‘बच्चों से पूछेंगे कि नौकरी मतलब, तो वो बोलेंगे तेजस्वी यादव’
जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध
उन्होंने राष्ट्रकवि दिनकर की एक कविता भी सुनाई- समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध। उन्होंने कहा कि अगर मैं जनता कि आवाज़ नहीं सुनूंगा तो पाप का भागीदार बनूँगा, इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि वाल्मीकि नगर सीट पर राजद ने दीपक यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं एनडीए की ओर से जेडीयू के सुनील कुमार कुशवाहा मैदान में है।