कांग्रेस ने अगर जनता के लिए काम किया है तो उन्हें वोट दे या नहीं लेकिन उनके अंतिम संस्कार में जरुर शामिल हो। अपने गृहक्षेत्र कलबुर्गी में रैली करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से अपील की। खड़गे ने कहा आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करे या न करे, लेकिन उनके अंतिम संस्कार में जरुर शामिल हो।
10 लाख कैश के साथ बीमा भारती का PA गिरफ्तार
‘मेरा जन्म राजनीति के लिए हुआ है’
खड़गे ने लोगों से वोट की अपील करते हुए ये भी कहा कि अगर जनता कांग्रेस को वोट नहीं देगी तो उन्हें लगेगा कि कलबुर्गी में अब उनके लिए कोई जगह नहीं है और मैं लोगों का दिल नहीं जीत पाया। बता दें कांग्रेस ने खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को भाजपा के मौजूदा सासंद उमेश जाधव के खिलाफ कलबुर्गी से उतारा है। जहां प्रचार प्रसार के लिए गए खड़गे ने बीजेपी पर हमला बोला।
खड़गे ने कहा कि मेरा जन्म राजनीति के लिए हुआ है मैं चुनाव लडूं या नहीं लडू लेकिन आखिरी सांस तक राजनीति में बना रहूंगा भाजपा और आरएसएस की विचारधार को हराने के लिए आखिरी सांस तक राजनीति करुंगा। भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को खत्म करने के लिए मैं पैदा हुआ हूं आत्मसमर्पण करने के लिए नहीं। मैं राजनीति से कभी सन्यास नहीं लूंगा।