राहुल गांधी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं। इससे कुछ लोग दुखी हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा है। मेरी सबसे विनती है कि कृपया करके आप दुखी मत होइए, गुस्सा मत कीजिए, आपको पता है कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं।
‘बीजेपी और आरएसएस की विचारधार को खत्म करना कांग्रेस का लक्ष्य’
‘नामदारों सदियों से कामदारों को गाली देते आ रहे’
राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी हार के डर से कांप रहे हैं, इसीलिए वो लगातार एक के बाद एक, झूठ बोल रहे हैं। वो जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता समझ गयी है कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के नेता हैं, गरीबों के नहीं, वो जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता संविधान की रक्षा के लिए खड़ी हो गयी है। वो जानते हैं कि इलेक्शन उनके हाथ से निकल गया है। राहुल गांधी के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आपको पता है वे नामदार हैं, हम कामदार हैं। नामदार तो कामदार को सदियों से ऐसे ही गाली गलौज करते आए हैं। मेरी प्रार्थना है कि इन नामदारों को कुछ मत कहो। हम कामदार सहन करने के लिए पैदा हुए हैं। हम सहन भी करेंगे और मां भारती की सेवा भी करेंगे। आजकल कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे पूरे देश में बढ़ चढ़कर कह रहे हैं कि अब आपकी संपत्ति का एक्स-रे होगा। हमारी माताओं-बहनों के पास जो पवित्र स्त्रीधन होता है। कांग्रेस उसे जब्त कर अपनी वोट बैंक मजबूत करने के लिए बांटने की सार्वजनिक घोषणा कर रही है। देश कह रहा है कि कांग्रेस की लूट- जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।