दूसरे चरण के मतदान से 12 घंटे पहले बिहार में बड़ा हंगामा देखने को मिला। बिहार की हॉट सीट पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के चार कार्यकर्ता डमी ईवीएम के साथ गिरफ्तार किए गए है। इसके साथ उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। इसकी पुष्टी सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने की है। एसडीपीओ का कहना है कि रात्रि में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के समर्थक थार गाड़ी से प्रचार कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो गाड़ी से चार डमी ईवीएम मिले। मामला खजांची थाना क्षेत्र का है। निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पूर्णिया जिले से बाहर के लोग जो विभिन्न होटल में ठहरे हुए थे उन्हें निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई है कल 11 लोगों को निरोधत्मक गिरफ्तार किया गया है ।
बिहार के पांच सीटों पर वोटिंग जारी, दांव पर 50 उम्मीदवारों की किस्मत