बिहार में लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश जिलों में 1 मई तक हीट वेव और लू का सितम जारी रहेगा. दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण मध्य बिहार के इलाके लू की चपेट में ज्यादा प्रभावित रहेंगे, जिनमें पटना, औरंगाबाद, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका, गोपालगंज, खगड़िया, भागलपुर और पूर्णिया जिले शामिल हैं.
हालांकि, रविवार को किशनगंज और अररिया जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बाकी इलाकों में गर्म हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहेगा और कुछ जिलों में लू का प्रकोप और बढ़ सकता है. साथ ही तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की आशंका है.
पिछले 24 घंटों में मोतिहारी रहा सबसे गर्म
पिछले 24 घंटों में मोतिहारी सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा, जहां सीवियर हीट वेव का कहर देखा गया. वहीं, भागलपुर, नवादा, बांका और खगड़िया जिलों में भी हिट वेव का प्रकोप रहा. शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे कम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस अगवानपुर सहरसा में रहा.
40 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चल सकती हैं गर्म हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया और खगड़िया जिलों में 29 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. औरंगाबाद, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका, गोपालगंज और अररिया जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि एक मई तक रात में भी ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सिर्फ मध्य रात्रि के आसपास हवा में थोड़ी नरमी रह सकती है, लेकिन सुबह होते ही सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने लगेंगी. इस वजह से देर शाम तक लोगों को गर्म हवा का सामना करना पड़ेगा और सुबह पांच बजे के बाद से ही गर्मी तेज हो जाएगी.
17 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया है. इनमें पटना (41.4 डिग्री सेल्सियस), गया (42.0 डिग्री सेल्सियस), भागलपुर (40.1 डिग्री सेल्सियस), पश्चिम चंपारण (40.6 डिग्री सेल्सियस), रोहतास (41.2 डिग्री सेल्सियस), मधुबनी (40.1 डिग्री सेल्सियस), शेखपुरा (44.4 डिग्री सेल्सियस), गोपालगंज (42 डिग्री सेल्सियस), जमुई (42.2 डिग्री सेल्सियस), भोजपुर (42.2 डिग्री सेल्सियस), औरंगाबाद (41.3 डिग्री सेल्सियस), खगड़िया (41.6 डिग्री सेल्सियस), बांका (42 डिग्री सेल्सियस), नवादा (42.9 डिग्री सेल्सियस), सिवान (42.2 डिग्री सेल्सियस) और अरवल