पश्चिम चंपारण के लौरिया के परोराहा गांव में शुक्रवार देर रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग युवक के लिए जानलेवा बन गई. हर्ष फायरिंग के दौरान कमर में रखी पिस्टल का ट्रिगर अचानक दब जाने से गोली चल गई. गोली लगने से युवक की आंत बाहर आ गई और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
क्या हुआ था उस रात?
घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है. गोलू (22) अपने मामा हरेंद्र यादव की बेटी की शादी में शामिल होने आया था. द्वार पूजा की रस्म चल रही थी और शादी समारोह में शहनाई की गूंज थी. इसी दौरान हर्ष फायरिंग करने के लिए गोलू ने कमर में रखी पिस्टल निकाली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली सीधे गोलू के पेट में लगी, जिससे उसकी आंत बाहर आ गई. गोली लगने के बाद वह वहीं गिर पड़ा.
इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घायल गोलू को आनन-फानन में लौरिया अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पहले बेतिया और फिर गंभीर हालत के चलते पटना रेफर कर दिया गया. गोलू पंजाब में रहकर मजदूरी करता है और होली के मौके पर ही घर आया था. उसके परिजनों के अनुसार फिलहाल उसका ऑपरेशन चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस जांच जारी
पुलिस को घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचीं. हालांकि जांच-पड़ताल में लापरवाही बरती गई. दरअसल गांव में दो शादियां थीं. पुलिस गलत शादी समारोह में जा पहुंची. बाद में ग्रामीणों द्वारा बताए जाने पर वे सही जगह पहुंचीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है.
हर्ष फायरिंग पर रोक लगाए जरूरी
यह घटना एक बार फिर हर्ष फायरिंग की खतरनाक प्रथा को उजागर करती है. ऐसी घटनाओं में कई बार लोगों की जान चली जाती है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. लोगों से अपील है कि वे शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग करने से बचें और इस जानलेवा प्रथा को खत्म करने में सहयोग करें.