बिहार की सारण सीट पर सोमवार को रोहिणी आचार्य नामांकन करने पहुंची हें। उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव भी हैं। नामांकन के बाद रोहिणी आचार्य के समर्थन में एक जनसभा होगी, जो छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित की गई है। इस जनसभा में रोहिणी के साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, अखिलेश सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहेंगे।
रोहिणी के नॉमिनेशन में पूरा परिवार साथ
रोहिणी आचार्य के नॉमिनेशन में पूरा लालू परिवार दिख रहा है। तेजस्वी यादव के साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए।
पटना से सारण जाते हुए तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार का रिजल्ट चौंकाने वाला होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से स्लिप ऑफ टंग हो गया है। वे बिहार में 40 हारने की बात करने वाले थे, गलती से जीतने की बात बोल गए हैं। रिजल्ट में सबकुछ ठीक होगा। बहुत बढिया माहौल है।