भागलपुर, मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र के कौवाकोली रामबाग बगीचा से 5 फरवरी शनिवार को एएलटीएफ टीम और मधुसूदनपुर पुलिस (ALTF Team and Madhusudanpur Police) की संयुक्त कार्रवाई में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार एएलटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि काफी समय से उक्त बगीचे में अंग्रेजी शराब का बड़ा कारोबार संचालित हो रहा है। सुचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस टीम को बगीचा में छापेमारी के लिए भेजा गया। जिसके बाद पुलिस ने बगीचे को चारों तरफ से घेरकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। जहां अलग-अलग ठिकानों पर छिपाएं गए 110 बोतल शराब की बरामदगी की गई। पुलिस के अनुसार, उक्त शराब व हथियार इलाके के बदमाश विमल यादव का बताया जा रहा है।
विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद
बता दें की एएलटीएफ टीम के दारोगा शंभु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि काफी वक्त से कौवाकोली बगीचे में अंग्रेजी शराब बेचें जा रहे है। यहां की जा रही शराब तस्करी में विमल और उसके साथी शामिल हैं। वहीं सूचना मिलते ही छापेमारी की गई तो अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप प्राप्त हुई। बता दें की कौवाकोली रामबाग बगीचे से ऑफिसर्स चॉइस ब्लू ब्रांड की 32 और रॉयल झारखंड ब्रांड की 78 बॉटल विदेशी शराब के साथ एक कट्टा, तीन कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है। हालांकि, शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। वहीं आर्म्स एक्ट व शराब अधिनियम के तहत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही पुलिस शराब कारोबारी विमल यादव की खोज में लगी हुई है।