लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर है। खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर मंत्री विजय चौधरी के साथ कई लोग मौजूद रहे। चिलचिलाती धुप में सैकड़ों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा की लालू परिवार सिर्फ परिवार के बारे में सोचता है पहले पत्नी को फिर बेटा बेटी को आगे कर दिया है। वहीं इसी कड़ी मे कांग्रेस पार्टी भी परिवारवाद को आगे बढ़ा रहा है और हम पूरे बिहार के बारे में सोचते हैं। मेरे लिए पूरा बिहार ही परिवार है।
कभी माता रानी की चुनरी, कभी भगवा गमछा… किस ओर जा रही हैं शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
आप लोग ही परिवार हैं
वहीं प्रधानमंत्री और स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि हम लोगों के लिए आप लोग ही परिवार हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग चार लाख लोगों को नौकरी दे चुके हैं और जल्द ही यह संख्या 10 लाख के पार होगी। पुराने साथी के साथ वापस आ गए इसलिए आपलोग एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जिताएं।
गोपालगंज, पाटलीपुत्र,महाराजगंज समेत बिहार के 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
बता दें कि खगड़िया सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होना है। खगड़िया लोकसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें चार निर्दलीय और आठ विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी शामिल हैं। इंडी गठबंधन की ओर से सीपीआई(एम) प्रत्याशी संजय कुमार हैं।