लोकसभा चुनाव के बीच में कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल का बड़ा मामला सामने आया है। चुनावों के समय पर राजनेता वादों और दावों को पुख्ता बताने में जुटे हैं, कर्नाटक में उठे इस सेक्स स्कैंडल ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है। ध्यान इसलिए भी खिंच गया है क्योंकि आरोपी पूर्व पीएम का पोता है। खुद सांसद है। पिता पूर्व मंत्री हैं और चाचा पूर्व सीएम। बात प्रज्वल रेवन्ना की हो रही है जो पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा का पोता है और हासन सीट से सांसद भी। प्रज्वल और उसके पिता एचडी रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने 2019 से 2022 तक महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। प्रज्वल पर यह भी आरोप है कि उसके पेन ड्राइव में लगभग तीन हजार अश्लील वीडियो हैं।
कुछ सेकंड हवा में ही झूलता रहा गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर, बड़ा हादसा टला…
प्रज्वल विदेश में, पार्टी ने लिया एक्शन
कर्नाटक की हासन सीट से 2019 में पहली बार सांसद चुना गया प्रज्वल 2024 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ा है। इस सीट दूसरे चरण में मतदान हो चुका है। इसके बाद प्रज्वल विदेश जा चुका है। वो जानबूझकर भागा है या उसकी प्लानिंग पहले से थी, यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन फिलहाल प्रज्वल पर उसकी पार्टी जनता दल सेक्युलर ने उसे पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया गया है। पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि “निर्णय पहले ही लिया चुका है। कल हुबली में कोर कमेटी की बैठक में इसकी अनुशंसा की जाएगी क्योंकि वह (प्रज्वल) संसद सदस्य हैं, इसलिए इसे दिल्ली से किया जाना है।”
वहीं इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडीएस की सहयोगी भाजपा पर राजनीतिक हमलों का भी एचडी कुमारस्वामी ने बचाव किया है। कुमारस्वामी ने कहा है कि “क्या मोदी प्रज्वल रेवन्ना के प्रचार के लिए आए थे? इस मामले से मोदी का क्या लेना-देना? इससे भाजपा का क्या लेना-देना है? इसे उनके साथ क्यों जोड़ा जाए? देवेगौड़ा या कुमारस्वामी का इससे क्या लेना-देना है?” कुमारस्वामी ने साफ किया कि जिसने कोई भी गलत काम किया होगा, उसे सजा मिलेगी ही।