पटना के बाढ़ इलाके में पति के अवैध संबंध से नाराज पत्नी ने पति की महिला दोस्त की हत्या करवा दी। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पड़ोसन रेखा देवी, फतुहा के पचरुखिया निवासी शूटर दिलखुश कुमार व चुन्नू कुमार शामिल है।
बाराती गाड़ी पर पलटा गिट्टी लदा हाईवा, दम घुटने से 6 लोगों की मौ’त
आरोपी महिला समेत तीन गिरफ्तार
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आमतर गांव में 26 अप्रैल बाइक सवार अपराधियों ने चंदिया देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चंदिया की हत्या के बाद उसके पति ने चंद्रिका सिंह ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच कर पड़ोसन रेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रेखा ने आरोप कबूल कर ली है।
रेखा देवी ने बताया कि उसे शक था कि उसके पति का महिला के साथ संबंध थे, इसको लेकर पूर्व में भी चंदिया देवी को रास्ते से हटने की धमकी दी थी लेकिन वो नहीं मानी जिसके बाद शूटर दिलखुश व चुन्नू को तीन लाख रुपये सुपारी देकर चंदिया देवी की हत्या करवा दी।