यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है और पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 04411 सहरसा- नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 30 अप्रैल 2024 को सहरसा से सुबह 7 बजे खुली और सहरसा से खुलते हुए यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 07 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन एक मई 24 को सहरसा स्टेशन से सुबह 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच का संयोजन किया जा रहा है।
जनसेवा में अब छह मई 24 से अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस में तथा आठ मई 24 से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच का स्थायी रूप से संयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।