लोकसभा चुनाव में दो फेज के इलेक्शन के बाद बहस का मुद्दा अब संविधान और आरक्षण (Constitution and Reservation) पर चला गया है। एक ओर इंडी गठबंधन की ओर से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी संविधान खत्म कर देगी तो बीजेपी भी लगातार पलटवार कर रही है कि कांग्रेस आरक्षण और संविधान का मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए इस्तेमाल कर रही है। इस बीच RJD नेता मनोज कुमार झा ने प्रमाण के साथ साबित कर दिया कि कैसे बीजेपी अभी से धीरे धीरे संविधान के प्रावधान खत्म कर रही है।
संविधान के प्रावधान कर रहे खत्म
RJD नेता मनोज कुमार झा ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सूरत में चुनाव नहीं हुआ और सूरत को सांसद मिल गए, इंदौर में चुनाव नहीं हुआ और इंदौर को सांसद मिल गया, इससे ज्यादा और क्या प्रमाण चाहिए। संविधान रवायतों से चलता है, प्रावधान हैं लेकिन आप एक-एक करके प्रावधान को ही खत्म कर रहे हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का कोई मतलब रह गया?
देश में नागपुरिया कानून लगाना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि CAA-NRC इस चुनाव का मुद्दा नहीं है। भाजपा इसको मुद्दा बनाकर लाना चाह रही है। मुद्दा रोटी, रोगजार, किसानी है लेकिन इसके बारे में हम कभी भी प्रधानमंत्री मोदी से नहीं सुनते हैं। यह लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं अमित शाह बिहार आए तो अलबल बक रहे थे। कह रहे थे की सरिया कानून लागू हो जाएगा लेकिन यह लोग देश में नागपुरिया कानून लगाना चाहते हैं लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे।
मोदी-शाह को दिखने लगी लोकसभा चुनाव में हार, लालू के ‘कमांडर’ ने गिनाए लक्षण
संविधान प्रावधान से चलता है
उन्होंने कहा कि यह मत कहिए कि राहुल जी आरोप लगा रहे हैं, यह मूलतः गोलवलकर की किताब बंच ऑफ थॉट को लागू करना चाहते हैं। जिसका उल्लेख लालू जी ने 2015 में ही किया था। यह सिर्फ आरोप ही नहीं इसका प्रमाण भी है, जो सूरत और इंदौर में प्रत्यक्ष देखने को मिल गया है। उन्होंने कहा कि संविधान प्रावधान से चलता है, आप प्रावधानों को एक एक कर खत्म कर रहे हैं। आर्टिकल 324 निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव का कुछ मतलब रह गया है अब।
उन्होंने कहा कि दो तरीका है आरक्षण खत्म करने का। नौकरी खत्म कर दो आरक्षण स्वतः खत्म हो जाएगा। संस्थानों का निजीकरण कर दो आरक्षण खत्म हो जायेगा। ये बड़े चालक और शातिर किस्म के लोग हैं जिसके संबंध में लालू जी ने पहले ही बता दिया था। अभी रोजी रोजगार किसान मुद्दा है इस पर ये लोग बात ही नहीं कर रहे हैं।