गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक्शन लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक कांग्रेस विधायक जिग्रेश मेवाणी के पीए सतीश वंसोला और दूसरा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आरबी बारिया है। इससे पहले भी एक शख्स की गिरफ्तारी हो चुकी है।
‘बीजेपी का आईटी सेल फर्जी खबर चला रहा’
जिग्रेश मेवाणी के पीए की गिरफ्तारी पर मेवाणी ने कहा कि मैं किसी फेक चीज का समर्थन नहीं करता हूं आज सोशल मीडिया का युग है चुनाव के समय प्रचार नहीं कर पाए इसलिए लोगों को गिरफ्तार किया जा रह है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी का आईटी सेल फर्जी खबर चलाता है। वहीं तीसरा व्यक्ति कांग्रेसी नेता है। इस मामले में असम सीएम हिमंत बिस्वा नेकहा कि कांग्रेस के नेता रीतम सिंह को फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, रीतम सिंह कांग्रेस के वॉर रुम संयोजक है।
अमित शाह का फर्जी वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर अमित शाह का एक फर्जी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि इस वीडियो को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। इस वीडियो में अमित शाह किसी तरह आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एक्शन लेते हुए अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।