मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार अजय निषाद ने नामांकन (Ajay Nishad Nomination) किया। अजय निषाद समाहरणालय पहुंच कर पहुंच कर मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व मुजफ्फरपुर क्लब में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, मीनापुर के विधायक मुन्ना राय समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए। नामांकन देकर वापस लौट रहे उम्मीदवार अजय निषाद ने कहा कि एक नया समीकरण तैयार हो रहा है। यह तो सेमी फाइनल है। असली खेला 2025 के चुनाव में होगा।
नामांकन के बाद पत्रकरों से बात करते हुए मुज़फ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने कहा कि आज कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हमने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है ,मंच पर माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव ,माननीय मुकेश साहनी सहित सभी बड़े नेता उपस्थित थे। कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश बाबू को भी आना था पर तबियत खराब होने के कारण वे नहीं आ पाए। आज की सभा में शामिल भीड़ स्वतः आई हुई भीड़ थी। इस भीड़ को हमलोगों ने प्रायोजित नहीं किया था। आज जो लोग 40 सीट का दावा करते हैं उनका गुमान टूटेगा और संभव है कि कई लोगों को इस्तीफा भी देना पड़ सकता है।
रामा सिंह ने छोड़ा राजद का साथ, लालू को भेजा इस्तीफा, चिराग की पार्टी में होंगे शामिल
वहीं वैशाली संसदीय क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने भी आज अपना नामांकन किया। मुन्ना शुक्ल ने मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी कार्यालय में वैशाली लोकसभा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने नामांकन यात्रा निकाली।
यह यात्रा भगवानपुर चौक, गोवर सही चौक, पावर हाउस चौक, माडीपुर पुल ,जूरन छपरा, डीएम आवास होते हुए मुजफ्फरपुर क्लब पहुंची। जहां जनता से आशीर्वाद लेने के बाद मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी कार्यालय में वैशाली लोकसभा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान महागठबंधन के कई बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहे।