टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है। दरअसल, आईसीसी के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का ऐलान किया जाना है। ऐसे में आज बीसीसीआई ने सोच-विचार के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है। टीम में केएल राहुल और ईशान किशन जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है, वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी जगह दी गई है। चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं।
मोहम्मद शमी रेस्ट पर, सिराज टीम में
वहीं गेंदबाजों की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्टार गेदंबाज मोहम्मद शमी गंभीर चोट का शिकार हो गए थे। सर्जरी के चलते वे आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मेगा इवेंट के लिए टिकट मिला है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज भी होंगे। ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी स्क्वाड में मौका मिला है।
तीन बार सांसद रहे संजय जयसवाल चौथी बार मैदान में, पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से किया नामांकन
ये है टी-20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव, युजवेंद्र चहल, जसपीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान