लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan Nomination) कल 2 मई को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हाजीपुर में पांचवें चरण में यानी 20 मई को मतदान होगा। वहीं पांचवे चरण के लिए नामाकंन प्रकिया भी शुरू हो गया है। उम्मीदवार अपना नामांकन हाजीपुर सीट से भर भी रहे हैं। लगातार नेताओं के द्वारा क्षेत्र का दौरा भी किया जा रहा है। हाजीपुर में चिराग पासवान के सामने राजद के शिवचंद्र राम मुक़ाबले में हैं।
हाजीपुर को एक नई दिशा की ओर लेकर चलें
चिराग पासवान ने अपने नामांकन के लिए हाजीपुर की जनता को निमंत्रण भी दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मेरे नेता-मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी एवं आप सभी के आशीर्वाद से हाजीपुर को पुनः विश्व पटल के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए आगामी 02 मई को हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं की ” नामांकन सभा ” में शामिल होकर मुझे अपना स्नेह और आशीर्वाद दें। आपके साथ और सहयोग से हाजीपुर को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए संकल्पित हूं। आईए, हम सब मिलकर हाजीपुर को एक नई दिशा की ओर लेकर चलें।
सीएम नीतीश को लगा बड़ा झटका… पार्टी पर आरोप लगाकर जेडीयू महासचिव अजीत कुमार ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पहले और दूसरे चरण का मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। फिलहाल पांचवे और छठे चरण का नामांकन जारी है। पांचवे चरण का चुनाव 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में होगा। वहीं छठे चरण का मतदान 25 मई को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में होगा।