कांग्रेस प्रवक्ता अलोक शर्मा ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रज्ज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैडल केस इस सादी का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल रहा। आज भाजपा की हिम्मत नहीं हो रही कि उस दल से गठबंधन तोड़े। अलोक शर्मा ने कहा कि देश के पीएम और वर्तमान सरकार को भ्रष्टाचारियों और रेपिस्टॉ से कोई परहेज नहीं है। जब भाजपा के नेता को सबकुछ पता था तो वो खामोश क्यों बैठे रहे। क्या इसमें बीजेपी के लीडर्स भी शामिल हैं भाजपा इसका जवाब दे।
वैक्सीन पर माँगा जवाब
वहीं उन्होंने वैक्सीन लेने से हार्ट अटैक के बढ़ते मामले पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन पर कांग्रेस पार्टी सरकार से जवाब की मांग करती है। वैक्सीन के बाद अचानक मौत पर क्या सरकार ने कोई रिसर्च बेस्ड डाटा इकठ्ठा किया है या नहीं। हेल्थ मिनिस्ट्री इस पर जवाब दें।
श्रद्धांजलि देने पटना से कोई नहीं आया… शहाबुद्दीन की बरसी पर छलका हिना शहाब का दर्द
वोट प्रतिशत में समय क्यों
आम चुनाव के दो फेज हो चुके हैं लेकिन अबतक चुनाव आयोग के पास सटीक आंकड़े नहीं। इलेक्शन कमीशन को इतना समय क्यों लग रहा है वोटिंग प्रतिशत बताने में। अगले वोटिंग मे इलेक्शन कमीशन उसी दिन वोटिंग के प्रतिशत के आंकड़े बताए। इलेक्शन कमीशन अधिकारियोन को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए दवाब बना रहा। कांग्रेस पार्टी की ओर से सैंकड़ो कम्प्लेन इलेक्शन कमीशन को दिया गया है लेकिन इलेक्शन कमीशन आरोपी को नोटिस तक नहीं भेज पा रहा।
Tejashwi Yadav In Araria : झूठे हैं प्रधानमंत्री… गोबर को भी हलवा बना देते हैं
वहीं पप्पू यादव को लेकर भी अलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी विलय नहीं की थी। उनकी मेम्बरशिप नहीं हुई थी। कांग्रेस मुख्यालय मे चाय नाश्ता करने बहुत लोग आते हैं। वहीं उन्हने कहा कि कांग्रेस बिहार मे 6-7 सीट लाएगी। महागठबंधन 30 से ऊपर सीट लाएगी।