प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी करते हुए दो दिन पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ऐसे फिसले कि अपनी बातों में हिजड़ा तक कह गए। इस बयान के बाद जब राजनीतिक बवाल शुरू हुआ तो मुकेश सहनी ने इस मामले में सफाई दी है। हालांकि सफाई के दौरान मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिससे किसी को कष्ट हो। लेकिन अगली लाइन में मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वे खेद प्रकट करते हैं। इस तरह मुकेश सहनी ने अपने बयान के लिए बिना शर्मिंदा होते हुए माफी मांग ली।
चिराग पासवान का नामांकन आज, जुटेंगे दिग्गज, होगी बड़ी सभा
अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे : मुकेश सहनी
दरअसल, इसी दौरान एक बड़ी और घटना घटी। जिस दिन मुकेश सहनी ने सुबह में बयान दिया। शाम होते होते उनकी वाई प्लस सिक्योरिटी वापस हो गई। मुकेश सहनी को इसका बहुत दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि “चीजों को स्पष्ट करना चाहिए। मुझे Y प्लस की सुरक्षा मिली थी। एक प्रकिया के तहत सुरक्षा मिलती है और उसे हटाया जाता है। मेरी सुरक्षा बयान को लेकर वापस की गई है। मुकेश सहनी को फांसी पर लटका दीजिए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।”
माफी मांगने और सिक्योरिटी हटने की बौखलाहट में मुकेश सहनी यह भी भूल गए कि कांग्रेस पर उनको हमला नहीं करना है। लेकिन मुकेश सहनी ने यह कर दिया। मुकेश सहनी ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने अच्छा काम नहीं किया इसलिए सत्ता से बाहर है। इस बयान पर कांग्रेस की अभी तक प्रतिक्रिया नहीं आई है।