सारण के वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी आज नॉमिनेशन किया। नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा हो रही है। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं। मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी एक कुशल राजीव प्रताप रूडी एक कुशल पायलट हैं अपने सभी विरोधियों को हवा में उड़ा देंगे।
राजीव प्रताप रूडी के नामांकन (Rajiv Pratap Rudy Nomination) के बाद राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा और आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के रक्षा मंत्री व पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व गृह राज्यमंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पूर्व केंद्रीय केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।
370 से आगे और 400 पार लक्ष्य के साथ… राजीव प्रताप रूडी ने सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए किया नामांकन
सभा को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी ने अपने क्षेत्र में जमकर सेवा की है। उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी अपने क्षेत्र में ज्यादा काम करते हैं। राजीव प्रताप रूडी को सबका भरपूर समर्थन मिलना चाहिए। यही नहीं जहाँ भी एनडीए के प्रत्याशी हैं वहां उनको समर्थ दीजिये। उन्होंने कहा कि रूडी सिर्फ सांसद नहीं एक बड़ी हस्ती भी हैं। इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए अब तक आपने जिताया है तो फिर मौक़ा दीजिये।
कांग्रेस के 60 साल के ‘शासन काल’ पर भारी…पीएम का 10 साल का ‘सेवा काल’
इससे पहले सारण के वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ वो समाहरणालय पहुंचे। नामांकन के लिए निकलने से पहले उन्होंने अपने घर में पूजा की। इसके बाद रोड शो हुआ। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि 370 से आगे और 400 पार के लक्ष्य के साथ आमजन के आशीर्वाद से नामांकन किया है। राजीव प्रताप रूडी सारण से दो बार सांसद रहे हैं और तीसरी बार चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी हैट्रिक पारी होगी।