[Team Insider] हजारीबाग में रविवार देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद एक युवक की मौत हो गई। जिसके कारण तनाव का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस मामले में 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिला प्रशासन ने रविवार की रात से ही इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है।ताकि अफवाह ना उड़ाई जाए और माहौल खराब ना हो। हालांकि इंटरनेट सेवा ठप होने से लोग परेशान हैं।
इंटरनेट सेवा ठप
इसके अलावा कोडरमा जिले में भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प की बात सामने आई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है। ऐसे में चतरा,कोडरमा और हजारीबाग जिला आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद की है।
युवक की मौत
हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के नईटांड गांव में भी मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट के बाद युवक की मौत की आशंका जताई गई है। इसको लेकर उग्र भीड़ ने आगजनी की भी घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस मामले को शांत कराने में सफल हुई है ।
अचानक हुई मारपीट
ग्रामीणों के अनुसार कुछ युवाओं के बीच अचानक मारपीट हो गई। जिसमें नईटांड ग्राम निवासी लगभग 17 वर्षीय रूपेश कुमार की मौत हो गई।मृतक रूपेश कुमार अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था। घटना के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।ग्रामीणों का कहना है कि रूपेश कुमार सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में जा रहा था। इसी बीच मारपीट की घटना हुई। शांति और विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर जानकारी मिलते ही एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचे।
रांची में भी मारपीट
वहीं राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास भी सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान रविवार देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।जिसमे दोनो पक्षो के तरफ से कई युवक घायल हुए।
कोतवाली थाने में शिकायत
दरअसल श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी और रांची यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर 1,2 और 3 के मूर्ति विसर्जन के लिए निकले थे।जबकि दूसरे जुलूस में शामिल अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट का आरोप है।इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीजी और यूजीसी हॉस्पिटल के पूजा समिति के लोग कोतवाली थाना पहुंचे।वहीं सिटी डीएसपी कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई अधिकारियों ने होस्टल छात्रों की शिकायत सुनी।