भाजपा ने कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) को ही कैसरगंज सीट से उम्मीदवार बनाकर घर की सीट घर में ही दे दी है। बृज भूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष थे तो वहीं उनके बेटे भी बड़े खिलाड़ी हैं। करण भूषण सिंह अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जाने से पहले रोज की तरह बैडमिंटन खेलना नहीं भूले।
पिता की भांति खेलों में रखते बेहद रुचि
सांसद बृजभूषण शरण सिंह की भांति करण भूषण सिंह भी खेलों में बेहद रुचि रखते हैं। वह डबल ट्रैप शूटिंग में नेशनल स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल, कुश्ती व बैडमिंटन में बड़े-बड़ों को पटखनी दे चुके हैं। करण ने राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। उनकी पत्नी नेहा सिंह नवाबगंज के इंदिरापुरवा पब्लिक स्कूल की प्रबंधक है तथा उनकी 11 वर्ष की बेटी कामाक्षी सिंह तथा नौ वर्ष का बेटा अमर्थय भूषण सिंह है।
‘तो अगली बार रायबरेली छोड़ देंगे… बहादुर शाह जफर की तरह, राहुल गांधी भी अंतिम बादशाह’
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से हटा दिया और उनके स्थान पर उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया। बृजभूषण पर छह महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप है। बृज भूषण ने 15 वर्षों तक कैसरगंज का प्रतिनिधित्व किया है, वे 2009 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और 2014 और 2019 में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे।