बिहार में दो चरण के चुनाव हो गए हैं। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है। राजनीतिक दलों के लिए अब चुनाव का मुद्दा आरक्षण और संविधान हो गया है। इसको लेकर नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा दिए गए आरक्षण एवं आरक्षण मॉडल को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं।
आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं पीएम
उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा दिए गए आरक्षण एवं आरक्षण मॉडल को मोदी जी खत्म करना चाहते है। बहुसंख्यक आबादी के लिए यह चिंता का विषय है। 14 करोड़ बिहारवासी मर-मिट जाएंगे लेकिन कभी भी पीएम मोदी को कर्पूरी जी द्वारा दिए गए आरक्षण एवं बाबासाहेब के संविधान को खत्म नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जानकारी नहीं है कि जब कर्पूरी ठाकुर जी पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो सामाजिक तौर पर चाहे किसी भी धर्म और जात के हों, जो पिछड़े थे उन्हें कर्पूरी जी ने आरक्षण दिया।
‘मुस्लिम और क्रिश्चियन आबादी अधिक है, इसलिए वायनाड से चुनाव लड़ते हैं राहुल गांधी’
जेडीयू को बोलना चाहिए
तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्पूरी जी को ये लोग भारत रत्न तो दे रहे हैं लेकिन उनके विचार का विरोध कर रहे हैं। इसमें तो मुख्यमंत्री और जेडीयू को बोलना चाहिए कि पीएम मोदी सही कह रहे हैं या गलत कह रहे हैं। पीएम मोदी आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। एक के आड़ में सबका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर बीजेपी के नेता और प्रत्याशी छाती ठोंक सरेआम मीडिया और पब्लिक के सामने संविधान खत्म करने की बात कर रहे हैं। लेकिन उन लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय प्रधानमंत्री उन्हें जिताने अर्थात् संविधान बदलने के लिए वोट माँग रहे हैं।