लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले लगातार नेता रैलियां कर रहे है इस दौरान विपक्षी पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। परिवारवाद से लेकर भ्रष्टाचार तो मुद्दा रहा ही है निजी जीवन पर भी कटाक्ष करने से पीछा नहीं हट रहे हैं। एनडीए नेता द्वारा लगातार लालू परिवार पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। तो इंडी गठबंधन के नेता रोजगार, बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरती आई है इसी बीच तीसरे चरण के मतदान से पहले लालू यादव ने परिवारवाद के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है।
“तेजस्वी यादव के कमर का दर्द कुछ भी नहीं…”
‘किसी ने बच्चा पैदा नहीं किया….’
लालू यादव ने कहा अगर हमें कोई परिवारवादी कहता है तो उनसे कहना है कि यदि हमारा बच्चा काबिल है तो इसमें क्या समस्या है, वहीं नीतीश के बच्चा पैदा करने वाले बयानों पर कटाक्ष करते हुए लालू यादव ने कहा कि अब उन्होंने नहीं किया तो इसपर हमें कुछ नहीं बोलना है। एक निजी चैनल से बात करते हुए नीतीश के बच्चा पैदा करने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे तरस आता है हम क्या बोले नीतीश कुमार पर, हम उसको छोटे भाई बोलते थे लेकिन वह अपना फर्ज नहीं निभाए। वह बोलते हैं कि बच्चा पैदा किया, तो मेरा कहना है की बच्चा पैदा किया भी मैंने और तुमने यदि नहीं पैदा किया तो उसमें हमको क्या करे।
‘अब नीतीश कुमार के अंदर राजनीति करने का दम नहीं’
सीएम नीतीश और लालू यादव के साथ आने पर लालू यादव ने कहा कि फेर मुरली बेल तर नहीं होता है न। अब नीतीश कुमार क्यों मेरे पास आएंगे और आएंगे भी तो हम लोग वापस से क्यों उनको बढ़ावा दें ताकि वो मुख्यमंत्री बनें रहे। यह नहीं हो सकता है। वैसे भी अब नीतीश कुमार के अंदर राजनीति करने का दम नहीं है। उसके पास अब कुछ बचा नहीं है।
’10 साल में एनडीए की सरकार ने देश के लिए कुछ नहीं किया’
परिवारवाद के सवाल पर जवाब देते हुए लालू ने कहा है कि एनडीए वाले हमलोगों को परिवारवादी कह रहे हैं। सही तौर पर परिवारवाद वह कर रहे हैं। हम लोग कौन सा परिवारवाद करते हैं। यह परिवारवाद नहीं है। यदि किसी राजनेता का बाल-बच्चा योग्य है तो फिर उसको हक नहीं है क्या राजनीति करने का? यह लोग तो छटपटा रहे हैं कि हमारा बाल बच्चा कैसे बढ़ रहा है और कैसे आगे जा रहा है। इससे कुछ होने वाला नहीं है। लालू ने कहा कि इस देश में क्या हो रहा है लोग देख नहीं रहे हैं क्या ? सारे देश की जनता देख रही है कि क्या हो रहा है दो-दो मुख्यमंत्री को जेल में बंद कर रखा है। यह लोग 10 सालों में कुछ भी नहीं किया और वापस से फिर से यह लोग बैठना चाहते हैं। लेकिन इनको देश की जनता किसी भी कीमत पर इस चुनाव में बैठने नहीं देगी।
लालू यादव ने आगे कहा कि भाजपा के लोग बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहता है। लेकिन अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने वाला भारतीय जनता पार्टी को इस बार उखाड़ फेंकना है।अब बाबा साहब अंबेडकर भी वापस आ जाएंगे तो संविधान खत्म नहीं होगा, 10 साल के कार्यकाल में लोगों को मालूम चल गया है कि अब इन लोगों का आगे कुछ होने वाला नहीं है इसलिए यह लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं। यह लोग लोकतंत्र को खत्म करके अपना तंत्र चलाना चाहते हैं। लालू ने कहा कि मुसलमान को यदि आरक्षण दिया जा रहा है तो इसका कहीं से यह मतलब नहीं है कि इससे हिंदू भाइयों को कोई खतरा हो गया। पीएम मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं।