लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर सियासी हलचल तेज है। पहले और दूसरे चरण का मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दरभंगा में सभा है तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उजियारपुर और मुंगेर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुंगेर और उजियारपुर में नीतीश की रैली
उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के विभूतिपुर प्रखंड के जेपीएनएस हाई स्कूल खेल मैदान नरहन में सभा होगी, ऐसे तो यह इलाका समस्तीपुर जिला के अंतर्गत आता है लेकिन यह हिस्सा उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में है। यहां से नित्यानंद राय बीजेपी की तरफ से फिर से एक बार उम्मीदवार हैं। मुख्यमंत्री उनके लिए वोट मांगेंगे।
Petrol-Diesel Price: सस्ता हुआ पेट्रोल, बिहार समेत इन राज्यों में घटी कीमत, यहां बढ़ी
वहीं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में हवेली खड़गपुर प्रखंड के बुनियादी बेसिक स्कूल खेल मैदान खंड बिहार में मुख्यमंत्री जनसभा करेंगे। वह जेजीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे। ललन सिंह पहले से भी यहां से सांसद हैं, नीतीश कुमार ने फिर से उन्हें मौका दिया है। पहली सभा मुंगेर में ही होगी, उसके बाद दूसरी सभा उजियारपुर में होगी।
झारखंड में राहत की बारिश का अनुमान, कुछ जिलों में हीटवेव जारी
बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है और चौथे चरण का 13 मई को है। एनडीए नेताओं की तरफ से दोनों चरण के लिए अब पूरी ताकत लगाई जा रही है। चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर और मुंगेर में चुनाव होना है। इसमें से तीन सीट बीजेपी की और एक सीट जेडीयू और एक सीट एलजेपीआर की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुंगेर और उजियारपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।