प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 3 मई को चाईबासा में जनता को संबोधित किया। साथी ही सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में वोट देने की अपील जनता से की। इसके बाद PM मोदी रांची के लिए निकल गए। यहां उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। अब आज 4 मई को पीएम मोदी ने पलामू में सभा किया।
पीएम मोदी ने लोगों से पलामू लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को वोट देने की अपील की। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड में पीएम मोदी की यह दूसरी रैली है। डाल्टनगंज के चियांकी हवाई अड्डे पर आयोजित पीएम के जनसभा कार्यक्रम में सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे थे। यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गए थे।
पलामू में जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि वो संविधान में आंच नहीं आने देंगे। आबोसी, पिछड़े और दलितों के आरक्षण को छीनने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री ने भीड़ देखकर कहा कि आप लोगों ने JMM- कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए। पीएम मोदी ने लोगों को वोट की ताकत बताई। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से आज राम मंदिर बना। जम्मू-कश्मीर में आपके एक वोट से 370 हट गया। नक्सलवाद खत्म हुआ।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रारंभ के सालों में संगठन के लिए काम करने का अवसर मिला। लेकिन इस तरह सुबह में इतनी बड़ी रैली करने का उन्हें कभी साहस नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि तपती गर्मी के बावजूद इतनी विशाल संख्या में परिवारजन उन्हें आशीर्वाद देने आए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं। कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं।
ये निराश-हताश लोग अब कुंठित हो गए हैं। एक कहावत है – जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई! कांग्रेस के शहजादे की हालत वही है। मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं। इसलिए, 10 सालों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं। जब आज लाभार्थियों से मिलता हूं, तो ख़ुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं। ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो।’