[Team Insider] राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में सोमवार सिलीगुड़ी से रांची आई शिवम नामक बस में जैप 1 के जवान का शव बरामद किया गया है। शव मिलने पर पुलिस जांच में जुट गयी है।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बस के खलासी ने जब जैप जवान को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा। जिसके बाद थाने को सूचना दी गयी। लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।शव की पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। उन्होंने आशंका जाहिर किया है कि जवान की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई होगी।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पायेगा।
जैप 1 में थे कार्यरत
मृत जवान की पहचान कॉन्स्टेबल 187 प्रकाश सुदना के रूप में हुई है जिसका स्थाई दार्जलिंग पश्चिम बंगाल है। वहीं जवान वर्तमान में जैप 1 में कार्यरत थे।