गया ज़िला के इमामगंज विधानसभा (Imamganj Assembly) के डुमरिया प्रखंड के भंगिया पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय भंगिया (Government Middle School Bhangia) के प्रांगण में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सैकड़ों ज़रुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। वहीं मांझी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि शराब दवा की तरह प्रयोग कीजिये। साथ-साथ क्षेत्र की समस्या पर भी बात की।
ख्याली पुलाव बना रहे
इसके अलावे क्षेत्र में इमामगंज में बड़े पैमाने पर हो रही अफीम की खेती पर पूछा गया कि बड़े पैमाने पर इसकी खेती हो रही है और आलाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। इस सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि हमें जानकारी नहीं है पर इस पर आलाधिकारी से बात करूँगा। वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की बातों पर माँझी ने पलटवार में कहा कि वे ख्याली पुलाव बना रहे हैं। हम NDA में हैं, यहां से कहीं नहीं जाएंगे।
एनडीए में पैर जमा कर रखा है
उन्होंने आगे कहा कि अंगद जिस तरह से पैर जमा कर रखा था, मैंने भी उसी तरह एनडीए में पैर जमा कर रखा है। इस मौके पर समाजसेवी जैदी खान, हम के प्रदेश प्रवक्ता परवेज़ खान, जदयू नेता मसूद खान,इरशाद अंसारी, वीरेंद्र कुमार दांगी, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार पाठक,हम के जिलाध्यक्ष नारायण माँझी जी,रौशन माँझी जी, भंगिया के मुखिया महेन्दर यादव जी, प्रमुख्य संतोष साव,विकास भारती, समाजसेवी नौशाद आलम आदि मौजूद थे।