लोकसभा चुनाव में दो चरण के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। साथ ही बयनबाजियों का सियासी पारा भी हाई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान कि मोदी की सरकार आएगी तो आरक्षण और संविधान को खत्म कर दिया जाएगा, पर लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने प्रतिक्रिया दी है। चिराग ने कहा कि ये लोग एक ही बात को कितनी बार बोलेंगे।
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
चिराग पासवान ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। कितनी बार इसी बात का डर दिखाया जाएगा। आज 10 साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, इन 10 सालों में बताइए कौन से संविधान को खतरा आ गया। कौन से आरक्षण को खतरा आ गया। कौन से लोकतंत्र पर खतरा आ गया। यह लोग अपना जवाब क्यों नहीं देते। कांग्रेस की गोद में जो लोग बैठे हैं क्या यह वही कांग्रेस नहीं है जिसने आपातकाल लगाने का काम किया था। और जो लोग अपने आप को जेपी का अनुयायी कहते हैं, जेपी के संपूर्ण क्रांति का नारा इसी कांग्रेस की सरकार को सत्ता से उखाड़ देने के लिए दिया था, आज इन्हीं के साथ गठबंधन में रहकर यह लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।
लड़ना है तो सामने से लड़ो, कब तक लड़ोगे डरे-छिपे… BJP पर भड़कीं रोहिणी आचार्य
चिराग पासवान ने कहा कि हकीकत ये है कांग्रेस संपत्ति हड़पना चाहती है। जो टैक्स लगाने की बात की जा रही है क्या है यह विरासत टैक्स। गरीब मजदूरों की संपत्ति को, महिलाओं की संपत्ति को, गहना जेवर जो रखा करते हैं इसको यह हड़पना चाहते हैं। यही उनकी परंपरा रही है। अब यह विधिवत्त तरीके से जमीन को हथियाना चाहते हैं। अब यह सारी बातें जनता के बीच नहीं आए इसलिए यह आरक्षण संविधान और लोकतंत्र की बातें करते हैं।
कंगना की फिसली जुबान तो फंस गए BJP के तेजस्वी सूर्या, Tejashwi Yadav का तंज- ये मोहतरमा कौन हैं
चिराग पासवान ने कहा कि तीन बार मेरे प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं, कौन से आरक्षण को समाप्त कर दिया। ऐसे में जब ये लोग ऐसी बातें करते हैं, तो समझिये असली मुद्दों से जनता को हटाना चाहते हैं और यह अपनी जात-पात की राजनीति को जनता पर थोपना चाहते है।वहीं अनंत सिंह को पैरोल पर चिराग ने कहा कानूनी प्रक्रिया है,जब भी ये लोग इस तरह के सवाल उठाते है तो चौथे स्तम्भ जुडीशियरी को नकारते है और सवाल खड़े करते हैं।