कांग्रेस अध्य्क्ष अखिलेश सिंह (Akhilesh Prasad Singh) की उपस्थिति में बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में विकासशील स्वराज पार्टी के नेता मुकेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर अखिलेश सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार में दो चरण के चुनाव हो चुके हैं अब तीसरे चरण के चुनाव के दौरान बीजेपी को एक सीट भी नही मिलेगी।
बीजेपी के सभी वादे झूठे
अखिलेश ने कहा कि मोदी और अमित शाह की सभाओं में भीड़ नहीं जुट रही है। जनता इनको पहचान गई है। इनके सभी वादे झूठे निकले। पटना यूनिवर्सिटी को आज तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नही दिया गया, बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं दिया, युवाओं को रोजगार नहीं दिया, बिहार में चीनी मिल नहीं खुलवाई, दरभंगा में एम्स नहीं दिया, इनके सभी वादे झूठे हैं।
लालू की बात का समर्थन
लालू यादव के ट्वीट का समर्थन करते हुए अखिलेश ने कहा कि लालू यादव बिल्कुल सही कह रहे हैं। आज हालात यह है कि झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं को एनडीए की सरकार बंद करने का काम कर रही है। यह सीधे तौर पर संविधान और आरक्षण पर खतरा है। पीएम मोदी की तीसरी बार सरकार बनी तो यह लोग अपना एजेंडा लागू करेंगे।
बिहार में ‘शहजादे’ पर छिड़ी रार, RJD नेताओं के निशाने पर आये पीएम मोदी
वही अनंत सिंह की रिहाई पर बोलते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि उनको साजिश के तहत इन्हीं लोगों ने जेल भिजवाने का काम किया था। आज इन्हीं लोगों ने अपने उपयोग के लिए जेल से बाहर निकलवाया और वोट मंगवाने का काम कर रहे हैं।