झारखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पिछले कई महीनों से जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को राहत मिली है। वे आज जेल से बाहर निकल गए हैं। हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हुए हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ वह गांव के लिए निकल गए हैं।
दरअसल, हेमंत सोरेन जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी से जेल में बंद है। इस बीच उन्होंने अपने चाचा के श्रद्धकर्म में शामिल होने के लिए कोर्ट से राहत मांगी थी। उन्होंने एक दिन के लिए औपबंधिक जमानत मांगी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उन्हें अनुमति नहीं प्रदान की।
हालांकि हाई कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है। जिसके बाद वह आज श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए अपने गांव निकले है। वहां से वह फिर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जाएंगे।
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में ईडी ने मामले में पूछताछ करने के क्रम 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को 13 दिनों के रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की थी। फिलहाल इस वक्त वे न्यायिक हिरासत में होटवार जेल में बंद है। अपनी गिरफ्तारी के ढाई महीने बाद हेमंत सोरेन ने 15 अप्रैल 2024 को कोर्ट में याचिका दायर जमानत की गुहार लगाई थी।