सहरसा में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले दोनों चाचा भतीजा था। जो एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। तभी अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना जलई ओपी क्षेत्र के भेलाही पुल के पास की है। मृतकों की पहचान जमालपुर थानाक्षेत्र के मलय गांव के रहने वाले 40 वर्षीय अमरजीत साह और उनका 18 साल का भतीजा कुंदन कुमार बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided