आरा लोकसभा क्षेत्र में आज मंगलवार को एनडीए समर्थित भाजपा पार्टी से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले आरके सिंह मां आरण्य देवी मंदिर में माता की पूजा अर्चना कर और आशीर्वाद लेकर फिर आरा समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद एनडीए द्वारा आयोजित सभा का हिस्सा बनेंगे। इस सभा की शुरुआत सुबह 10 बजे से हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री लगभग 11 बजे आरण्य देवी मंदिर से निकलकर जनता के बीच मुलाकात करते अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे।
वहीं आज मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन एनडीए गठबंधन द्वारा किया गया है। आरके सिंह के नामांकन में कई दिग्गज नेता कार्यक्रम सह नामांकन का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के हर कोने से लगभग 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद एनडीए गठबंधन के द्वारा जताई जा रही है। कार्यक्रम स्थल तैयार कर लिया गया है। कार्यक्रम स्थल की लंबाई- चौड़ाई लगभग 200 -150 फीट रखी गई है। वहीं स्टेज को 30 बाई 50 का बनाया गया है। जिसपर बिहार के कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से जुड़ेंगे।
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी है। जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, तारकिशोर प्रसाद, भीम सिंह चंद्रवंशी, अवधेश नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह, मीना सिंह, जयकुमार सिंह, विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी जीवन कुमार, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, हुलास पांडेय, अनिल शर्मा, सुनील पांडेय, विजेंद्र यादव, मुन्नी देवी, संजय टाइगर, सिद्धार्थ शंभू, संतोष पाठक समेत राजग गठबंधन के कई वरीय नेता शामिल होंगे ।