बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है, अब तक पाचों सीटों पर औसत वोटिंग 10.03% रही। सुबह 9 बजे तक खगड़िया में- 10.41%, सुपौल में 11.41%,अररिया में 10.97%, झंझारपुर में 7%, और मधेपुरा में 10.71% वोटिंग हुई। सबसे कम वोटिंग झंझारपुर में हुई है। जिसकी वजह वहां के मतदाताओं की नाराजगी बताई जा रही है।
चुनाव कार्य में लगे प्रजाइडिंग ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौ’त
मतदाताओं को मनाने में जुटे बीडीयो
झंझारपुर लोकसभा के मधेपुर प्रखंड के करहारा पंचायत स्थित बनाहि वार्ड 13, 14 बूथ संख्या 277 पर मतदाताओं ने मत बहिष्कार किया है, मतदाताओं का कहना है कि पुल नहीं तो वोट नहीं, हर बार नेता आते हैं वादा करते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं, हमें हमारे हाल पर छोड़ देते हैं। वहीं नाराज मतदाताओं को बीडीओ विशाल आनंद, थानाध्यक्ष सूरज कुमार भेजा थाना मतदाताओं को मानने में जुटे हुए हैं।