बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग में इस साल जुलाई महीने से बंपर बहाली की तैयारी है। विभाग में अभियंता प्रमुख से लेकर सहायकों तक के करीब चार हजार नौ पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया दिसंबर 2023 में राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद शुरू हो चुकी है।
क्यों हो रही है बहाली?
ग्रामीण कार्य विभाग के बजट में 8 गुना वृद्धि और बढ़े दायित्वों को पूरा करने के लिए विभाग में यह बंपर बहाली की जा रही है। विभाग का बजट वर्ष 2012 में 1449 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 11 हजार 569 करोड़ रुपये हो गया है।
इन पदों पर होगी बहाली:
- अभियंता प्रमुख
- सहायक अभियंता
- कनीय अभियंता
- सहायक
- लेखाकार
- जमादार
- चौकीदार
- और अन्य
विभाग के कामकाज में होगा सुधार:
इन पदों पर बहाली होने से विभाग के कामकाज में सुधार होने की उम्मीद है। विभाग द्वारा ग्रामीण सड़कों, पुलों का निर्माण और मेंटेनेंस, भवनों का निर्माण, जल संरक्षण योजनाएं, और अन्य विकास कार्य किए जाते हैं।
विभाग में होंगे ये बदलाव:
- विभाग में जांच एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रमंडल के 22 कार्यालयों का सृजन किया जाएगा।
- 108 जांच एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाएं स्थापित होंगी।
- इन बदलावों का मकसद विभागीय योजनाओं और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।
इन पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जल्द ही विभाग की वेबसाइट और प्रमुख अखबारों में प्रकाशित किए जाएंगे। यह बंपर बहाली ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर लेकर आएगी।