सहरसा में तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से ई-रिक्शा चालक की दबकर मौत हो गई। जबकि एक महिला और पुरुष जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोर के पास घटी है।
’10 सालों तक लोगों को छला है मोदी जी ने…. अब पीएम के झांसे में नहीं आएगी जनता’
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृत ई रिक्शा चालक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रामफल साह टोला वार्ड नं 12 निवासी 42 वर्षीय राजवंत भगत के रूप में हुई है। जबकि दोनों जख्मी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सपटीयाही वार्ड नं 6 निवासी 25 वर्षीय सफीना खातून और दर थाना क्षेत्र के नयाबाजार निवासी 40 वर्षीीय संजय चौधरी के रूप में हुई है।