[Team Insider] झारखण्ड पंचायत सचिव अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। वहीं पंचायत सचिव के अभ्यर्थी 19 दिनों से धरना पर बैठे है। सोमवार को अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अभ्यर्थीयो का कहना है की पंचायत सचिव का मामला कई सालों से फंसा हुआ है और सरकार बार-बार आश्वासन देती है कि नियुक्ति जल्द होगा। लेकिन 5 साल बीत गए अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है ।
भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव अभ्यर्थी
वही अपनी नियुक्ति के मांग को लेकर अभ्यर्थी अन्न जल त्याग भूख हड़ताल पर बैठे है । उनका कहना है की सरकार या तो नियुक्ति दे या फिर इच्छा मृत्यु दे ।वही अन्न जल के साथ जूते चप्पल भी अभ्यर्थीयो ने त्याग दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक हमें नियुक्ति नहीं मिलेगी । तब तक हम इस धरना स्थल पर डटे रहेंगे। वही अभ्यर्थियों का कहना है कि आज सुबे के मुखिया हेमंत सोरेन जी का वेडिंग एनिवर्सरी है। आज कई तरह-तरह की मिठाइयां उनके घर पर बन रहा होगा और वो खा भी रहे होंगे, और यहां हम लोग जल तक ग्रहण नहीं किये है।
खाली हाथ नहीं जाएंगे
सरकार हम जैसे युवाओं के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रही है। सरकार को हमारे बारे में सोचना चाहिए और नियुक्ति जल्द से जल्द देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम राजभवन के समक्ष धरना देंगे। उन्होंने कहा कि राजभवन के समक्ष या तो झोली भर के जाएंगे या तो फिर हम यही मर कर जाएंगे। राज भवन- राज दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता है और हम भी खाली हाथ नहीं जाएंगे । अगर जायेगा तो सबकी लाश जाएगी । हम खाली हाथ नहीं जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के सभी मंत्री से मिलने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिल रहा हैं बस बस सारे लोग आश्वासन दे रहे हैं| कब तक हमलोग आश्वासन पर रहेंगे।