जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख सोमवार शाम 5 बजे तक है. अब तक 1.8 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि आवेदन में किसी भी गलती को सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ये है कि एडमिट कार्ड 17 मई को जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा 26 मई को दो अलग-अलग पेपर में ली जाएगी. पहला पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. परीक्षा का परिणाम 9 जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा.
इस बार बिहार में परीक्षा के लिए 10 शहरों में केंद्र बनाए जा रहे हैं. पिछले साल सिर्फ 9 शहरों में ही परीक्षा केंद्र थे. इस साल पटना के अलावा आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास और समस्तीपुर में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन 10 शहरों में करीब 40 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं.
छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड 2024 का सिलेबस देख सकते हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (जेएबी) द्वारा तैयार किए गए नए सिलेबस के अनुसार इस बार जेईई एडवांस्ड में ज्यादा अध्याय शामिल होंगे और यह सिलेबस जेईई मेन्स के सिलेबस के समान होगा.