लोकसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। मुंगेर संसदीय सीट का चुनाव चौथे चरण में 13 मई को होने वाला है। मुंगेर सीट पर जदयू उम्मीदवार ललन सिंह और राजद की प्रत्याशी अनीता देवी (Anita Devi) के बीच ही सीधे टक्कर की संभावना है। महागठबंधन प्रत्याशी अनीता देवी के समर्थन में वोट की अपील करने तेजस्वी यादव गुरुवार को बाढ़ पहुंचे जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
चुपचाप लालटेन छाप
तेजस्वी यादव ने मुंगेर से आरजेडी उम्मीदवार को जिताने की बात कही। तेजस्वी यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनको विकास से कोई मतलब नहीं है, इसलिए जनता चुपचाप लालटेन छाप का बटन दबा कर जिताएगी। नीतीश कुमार को पलटने की बात कहते हुए कहा कि सोना और पीतल में अंतर पहचानते हुए वोट दीजिए। कमर में दर्द रहने के बाद भी आपलोगो के बीच आए हैं, इसलिए 13 मई को कुमारी अनीता को वोट देकर विजई बनाने की अपील किया। तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी और लालू यादव के हाथ को मजबूत करें। इसबार अनीता देवी के हाथों में लालटेन थमाया है।
सरकार बनने पर किए ये वादे
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे शारीरिक दर्द तो है लेकिन आप लोगों की महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी के दर्द के आगे ये कुछ भी नहीं है। भाजपा का कमर तोड़कर ही दम लेंगे। पूरे देश में 1 करोड़ सरकारी नौकरी और गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देने का वादा उन्होंने जनता से किया। 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया।
वोटरों को तेजस्वी ने दिए संकेत
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप ये मत सोचिएगा कि अनीता देवी अकेली चुनाव लड़ रही है। तेजस्वी यादव भी चुनाव लड़ रहा है। इसलिए एक-एक वोट आप लालटेन पर दिजिए। उन्होंने कहा कि ये लोग सब उधर एक हो गए हैं। आपलोग सब जानते हैं। बोलने की जरूरत नहीं है। सब समझ रहे हैं आप। कुछ लोग इधर से उधर हो गए पर फर्क नहीं पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा व अल्पसंख्यक हमारे साथ हैं। इसबार मौका है। सब एकजुट होकर लड़ाई लड़ना है। कुमारी अनीता धानुक समाज से आती हैं। पूरा विश्वास है सब एक होकर लालटेन जलाएंगे। कोई इधर-उधर करेगा उससे काम नहीं चलेगा। हमलोग खूंटा गाड़कर यहां बैठे हैं।