बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने जहां चिराग पासवान की पुरानी सीट जमुई को चुना तो अब मोदी खुद चिराग पासवान के लिए हाजीपुर में चुनावी सभा करने जा रहे हैं। जंहा चाचा से विरासत की लम्बी लड़ाई के बाद चिराग पासवान खुद चुनाव लड़ रहे हैं। 12 मई को पटना पहुंच रहे मोदी पटना में रोड शो के बाद अगले दिन 13 मई को सीधे हाजीपुर पहुंचेंगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी हाजीपुर में चिराग पासवान के लिए चुनावी सभा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की इस सभा को शानदार बनाने के लिए तैयारियों की कमान सीधे चिराग पासवान ने संभाल ली है और चिराग पासवान के साथ पूरी की पूरी लोजपा और पासवान परिवार इस चुनावी सभा की तैयारियों में जुट गई है। अपने व्यस्त चुनावी अभियान के बीच चिराग पासवान खुद सभा की तैयारियों की एक एक बारीकियों को देखने में जुट गए हैं तो चिराग पासवान के बहनोई और जमुई से प्रत्याशी अरुण भारती भी मोदी की चुनावी सभा की तैयारियों में जुटे दिख रहे हैं।
सारण के अरुण कुमार सिंह ने ज्वाइन किया लोजपा रामविलास
मोदी की बिहार में पहली चुनावी सभा चिराग के पुराने क्षेत्र जमुई से शुरू होने के बाद हाजीपुर में होने वाले चुनावी सभा को लेकर चिराग काफी खुश नजर आये और मोदी के इस साथ को लेकर कहते दिखे की जो लोग उनको प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान कहे जाने का मजाक उड़ाते थे उनको समझ लेना चाहिए की उनका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिश्ता क्या है।
नामांकन के बाद बोले संदीप सौरभ- नालंदा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया
चिराग पासवान PM मोदी से पहली मुलाक़ात को याद करते हुए बताते हैं कि वो यादें अब भी है जब 2014 में पिता जी के लिए प्रधानमंत्री जी यहां पर आये थे। वो शुरूआती मुलाकात थी मेरी प्रधानमंत्री जी से। पिताजी के नहीं रहने वाले समय में उनके साथ की मुझे ज्यादा जरुरत थी। जमुई से उन्होंने , मेरे कर्मभूमि से पहला कार्यक्रम देकर बिहार में उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। अब मेरे पिता की कर्मभूमि हाजीपुर में जिसकी जिम्मेदारी निभाने के संकल्प मैंने लिया है, ऐसे में प्रधानमंत्री जी का आना यक़ीनन मेरे मनोबल को बढ़ाएगा। कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए जायजा लिया जा रहा है। वहीं चिराग पासवान के बहनोई और जमुई से प्रत्याशी अरुण भारती ने दावा किया की मोदी के इस साथ के बाद चिराग पासवान अपने पिता के चुनावी जीत के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।