लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार नेताओं द्वारा रोड शो और दौरा किया जा रहा है। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। वहीं, अब प्रचार-प्रसार को लेकर PM मोदी एक बार फिर से झारखंड दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी 14 मई को गिरिडीह आ रहे हैं। इससे पहले उनका कार्यक्रम 16 मई को प्रस्तावित था, जिसमें फेरबदल किया गया है।
दरअसल, पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किए गए है। इसके अनुसार, पीएम अब 14 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे। यहां वे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बिरनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 1 बजे कोडरमा लोकसभा सीट एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में बिरनी प्रखंड में आयोजित चुनावी जनसभा में जनता को संबोधित करेंगे। बता दें कि 14 मई को ही पीएम मोदी बनारस लोकसभा सीट से अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे।
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा को लेकर बुधवार की शाम जिले के उपायुक्त नमन प्रयास लकड़ा और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा समेत जिले के अन्य पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे धुआंधार प्रचार के बीच 11 मई को प्रधानमंत्री झारखंड के चतरा में सभा को संबोधित करेंगे। 13 मई की शाम वह बनारस पहुंचेंगे, जहां रोड शो का आयोजन किया जाना है।