बेतिया पुलिस ने एक अभियान के तहत वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के कब्जे से एक ही नंबर की दो स्कॉर्पियो बरामद हुई हैं। इस मामले में रोहतास के तत्कालीन और वर्तमान डीटीओ, मोटर यान निरीक्षक और कार्यालय कर्मी सहित कई अधिकारी भी आरोपी बनाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि कुमारबाग ओपी क्षेत्र के भगहा में एक ही नंबर की दो स्कॉर्पियो खड़ी हैं। सूचना के आधार पर, एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। इस दौरान, चनपटिया थाना क्षेत्र के गिद्धा निवासी चंद्रिका यादव को भी गिरफ्तार किया गया
पूछताछ में चंद्रिका यादव ने कबूल किया कि वह और उसके सहयोगी चोरी की गाड़ियों का फर्जी कागजात बनवाकर उन्हें विभिन्न राज्यों में बेच देते थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे रोहतास डीटीओ कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसा करते थे।
इस मामले में, मुफस्सिल थाना बेतिया के सिंघाछापर निवासी मनिलाल कुमार द्वारा चंद्रिका यादव के खिलाफ चोरी की स्कॉर्पियो बेचने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। कुमारबाग पुलिस द्वारा एक ही नंबर (BR 24 V 0121) की दो स्कॉर्पियो बरामद किए जाने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस ने चंद्रिका यादव के साथ-साथ नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के विवेक कुमार गुप्ता उर्फ टिंकू, रोहतास (सासाराम) के तत्कालीन और वर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक और परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।