उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय (Ajay Rai Nomination) ने वाराणसी कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि अजय राय पीएम मोदी के सामने चुनाव मैदान में हैं। अपने नामांकन पर कहा, बाबा विश्वनाथ की कृपा से आज अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के पावन अवसर पर हमने अपना नामांकन दाखिल किया है। मुझे सभी का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। मैं जनता का धन्यवाद करता हूं।
अपना नामांकन दाखिल करने अजय राय साइकिल से पहुंचे। इस दौरान उनके हजारों समर्थक मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं बनारस का बेटा हूं और पूरे काशी का जनसमर्थन मेरे साथ है। अजय राय ने कहा कि हमारे गठबंधन साथी समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल है, साथ ही देश में जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, महंगाई बढ़ रही है ऐसे में साइकिल ही मध्यम वर्ग के चलने का साधन बचा है।
चिराग पासवान ने दी नसीहत… तेजस्वी यादव हमारी और हमारे प्रधानमंत्री की चिंता करना छोड़ दें
अजय राय ने कहा कि यह लड़ाई काशी की संस्कृति और परपंरा बचाने की है। यह जनसैलाब इस धरा की गंगा-जमुनी तहजीब को बचाने वालों की है। उन्होंने कहा कि अपने काशी की अस्मिता बचाने की यह लड़ाई हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। बता दें कि नामांकन करने के पूर्व अजय राय ने श्री बड़ा गणेश, कालभैरव एवं बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।