बिहार के हाजीपुर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई हैं। जहां पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के सामने ही छात्रों ने पुलिस की नकली वर्दी पहने एक सख्स को पकड़ रखा था और उस शख्स पर बहाली और फर्जी मेडिकल के नाम पर उगाही का आरोप लगा बवाल कर रहे थे। पता चला की बहाली का फर्जीवाड़ा चलाने वाले इस सख्स ने बिहार के कई जिलों के छात्रों से बहाली के नाम पर उगाही कर रखी थी।
पकड़ा गया शातिर फ्रॉड
पूर्णिया से हाजीपुर पहुंचे एक छात्र ने बताया की सदर अस्पताल में फर्जी मेडिकल कराने के बाद उन्हें शक हुआ तो पुलिस मुख्यालय के गेट पर इस फर्जी पुलिस को घेर लिया और सवाल जबाब करने लगे। छात्रों का सवाल बवाल बनता जा रहा था और पकड़ा गया शातिर फ्रॉड सकपकाता नजर आ रहा था। बता दें कि यह बवाल SP आफिस के सामने मचाया जा रहा था और मौके पर वर्दी पहने एक सख्स को छात्रों ने वह घेर रखा था । वहीं इस बवाल की खबर पुलिस को लगी तो नगर थाना की पुलिस वहां भागी भागी पहुंची। भीड़ के बीच से इस फर्जी वर्दीवाले फ्रॉड को निकाला और पुलिस जीप में बिठा थाने ले गई । साथ ही पुलिस ने कहा कि वह फर्जीवाड़े कहानी की जाँच करेंगी ।
छात्रों से साथ आगे फर्जीवाड़ा न हो
छात्रों की बेरोजगारी और नौकरी की बेचैनी ही वजह है कि अक्सर फर्जीवाड़े की ऐसी तस्वीर सामने आती रहती है। लेकिन हाजीपुर में हुए वाक्ये में छात्रों को फर्जीवाड़े की टोपी पहनाने के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल गंभीर मामला है। गंभीर इसलिए भी क्यूंकि शातिर फ्रॉड ने फर्जीवाड़े के लिए पुलिस मुख्यालय और SP ऑफिस को भी लपेटे में लेने की कोशिश की। इसपर अब पुलिस की जबाबदेही है कि पुलिस इस शातिर फ्रॉड से फर्जीवाड़े के इस कहानी के बाकी किरदारों की पहचान कर शिकंजे में ले, ताकि नौकरी की आस में लगे छात्रों से साथ आगे फर्जीवाड़ा न हो सके।