[Team Insider] कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वेदांता ने फील्ड अस्पताल बनाने का फैसला लिया था। इस फैसले में हुए करार को अब वापस ले लिया गया है। वहीं ऑक्सीजन प्लांट का भी काम शुरू किया गया था। जिसे अब रोक दिया गया है। बोकारो में कोरोना की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर की समाप्ति मान रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा ने तीसरी लहर को देखते हुए। जो भी तैयारी शुरू की थी अब उसे समेटना शुरू कर दिया है ।
ऑक्सीजन प्लांट बनाने की तैयारी धरी की धरी
इसी के तहत बोकारो के sector-5 पुस्तकालय मैदान में बने वेदांता के वैकल्पिक अस्पताल को सेक्टर 6 में शिफ्ट करने की योजना चल रही थी। लेकिन वेदांता कंपनी ने प्रशासन से किए करार को वापस ले लिया। वही सेक्टर 6 में पीएम केयर्स फंड से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट बनाने की तैयारी भी धरी की धरी रह गई।
लोग नजर आ रहे परेशान
सेक्टर 5 में अस्पताल के बंद होने से दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है । हालांकि वहां वैक्सीनेशन का ही बस काम चल रहा है । लोग परेशान नजर आ रहे हैं । वही सेक्टर 6 में एक स्कूल को अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही थी। इसमें प्रशासन के द्वारा भी राशि खर्च की गई थी। वहां वेदांता के द्वारा काम कराया जा रहा था। ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। लेकिन अब यह भी पूरी तरह से बंद होने की स्थिति में है।
ऑक्सीजन प्लांट से बेड तक पाइप लाइन काम पूरा
हालांकि इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि सेक्टर 6 मै अस्पताल बनाने को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। और ऑक्सीजन प्लांट बेकार नहीं होगा। क्योंकि ऑक्सीजन प्लांट से बेड तक पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है। वेदांता का करार खत्म होने पर सेक्टर 5 में बने अस्पताल को हटाया जा रहा है। वहीं अस्पताल को हटा रहे कर्मी बिरेंद्र ने बताया कि अस्पताल का करार खत्म हो गया है। जिस कारण से हटाया जा रहा है। यहां जितने भी बेड के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।