झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से सोरेन सरकार को चेताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सोरेन सरकार को घेरते हुए चंपई सोरेन को कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आप भी बड़े जांच संस्थान से नप सकते है। उन्होंने जेल से सरकार चलाने और जेल प्रशासन पर गवाहों को धमाकाने का आरोप लगाया है। साथ ही अखबार की कटिंग भी डाली है, जिसमें इन बातों का खुलासा किया गया है।
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लिखा है कि राजधानी रांची के बिरसा मुंडा जेल से न सिर्फ़ सरकार चलवायी जा रही है बल्कि मनी लॉड्रिंग के मुक़दमों में सजा से बचने हेतु गवाही से मुकरने के लिये गवाहों को प्रलोभन देने, धमकाने और नहीं मानने पर अफ़सरों के माध्यम उन गवाहों को तंग-तबाह करने का अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही लिखा कि पूरे जेल पर जेल प्रशासन का नहीं बल्कि मनी लॉंड्रिंग में जेल में बंद हेमंत सोरेन जी के दलालों का समानांतर सिक्का चलता है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी, इसका संज्ञान लीजिये।जेल से चल रही गवाहों को प्रभावित करने वाले ऐसी कार्यों की जॉंच करा कर दोषी अफ़सरों पर कारवाई कीजिये। वरना अगर बड़ी एजेंसियों की जांच हुई तो इसकी आंच से आप भी नहीं बच पायेंगे।