प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया। पटना में किसी प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार बिहार में एक सीट हारी थी। इस बार एनडीए बिहार की सभी 40 की 40 सीटें जीतेगी।
बिहार, बंगाल और ओडिशा में मिलेगी बड़ी जीत
पीएम मोदी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पूरे देश में एनडीए को 400 पार कराने का संकल्प है। देशभर जो माहौल है, वही हालत बिहार का भी है। कहा, इस बार के चुनाव में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे। तेलंगाना, बंगाल, ओडिशा, बिहार जैसे राज्यों में हमें बड़ी जीत मिलेगी। मोदी ने कहा कि देश की विकास यात्रा के लिए महिलाओं का विकास बेहद जरूरी है।
काफी समय से बिहार से जुड़ा हूं: मोदी
पीएम ने कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों में हम गए हैं और मैं कह सकता हूं कि पूरे देश में भाजपा और एनडीए को 400 पार कराने का संकल्प है। बिहार ने भी कई नए रंग भरे हैं। कहा, बिहार को लेकर हमारे साथियों से मेरी बात हुई है। इस बार यहां हम सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में काम करने के दौरान मैं कई बार बिहार आया हूं। मैं काफी पुराने दिनों से बिहार से जुड़ा हूं।
देश के विकास के लिए पूर्वी प्रदेशों को विकसित करना जरूरी
पीएम ने यह भी कहा कि भारत का विकास करना है तो हमें पूर्वी भारत को मजबूत बनाना होगा। मैंने राजनीति से अलग हटकर भी साल 2013 में कहा था कि भारत के विकास के लिए पूर्वी राज्यों के विकास पर हमें ध्यान देना चाहिए। कहा कि पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने भारत के पूर्वी राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र पर ध्यान दिया है।